आईना
- - - - - - - -
वो जो था मेरा आईना , बैठी हूँ उसके पास मैं .
वही आईना जो कभी मेरी मासूमियत पे हँसता होगा .
यादें वो माँ की मार का , पिता के प्यार का
वो चोटियों को प्यार से गूंथना
नये कपड़े में खुद को निहारना ,
सब कुछ तो दिखता था ,
कितना प्यारा था वो आईना .
ये तो आईना ही था जो ग़म और खुशियों को
इतनी करीबी से निहारता , और फ़िर
मुझ से ही मुझे पुचकारता .
जवानी में आईने के मायने बदल गये
कभी इससे प्यार हुआ तो कभी
नफ़रत बेहिसाब हुआ .
जितनी भी बातें थीं , वो सब
आईने को ही तो थीं बतानी , कभी इसे
वफादार कहा , तो कभी ये धोखेबाज़ हुआ .
अब जब बैठी हूँ उसी आईने के सामने ,
कितना कुछ बदल गया ,इतने बसंत जो हम साथ थे , ना पूछो क्या हाल हुआ .
अब तूँ ही बता आईना _
" क्यों ऐसी विरक्ति मेरा तेरे साथ हुआ " .@ Ajha .
No comments:
Post a Comment