Sunday, 6 September 2015

बाबा - पोता

बाबा- पोते का देखा प्यार ,
पोता बोले चलो दिखाता हूँ संसार .
बाबा तुमने प्यार दिया ,
संस्कार दिया , सुखी रहूँ
आशीर्वाद दिया .
बाबा अब ये बारी मेरी है ,
नवजीवन में संग ले चलने की तैयारी है .
किस्से तुमने बहुत सुनाये,
गीत बहुत है तुमने गाये ,
बाबा अब ये बारी मेरी है ,
स्वछंदता से , उन्मुक्तता से
जीने की तैयारी है .
आओ ये मोबाइल उठाओ ,
दिल का अपने हाल उन्हें बताओ .
आओ सेल्फि और चित्रण कि विधि बताऊँ
फ़िर अपनी तुम सोच दिखाओ .
इंटेरनेट के पास तो आओ ,
सारी दुनिया को तुम दोस्त बनाओ .
किसने कहा _
बुढ़ापा एक बीमारी है ,
ये तो दुनिया जीतने की तैयारी है .
आओ हम - तुम साथ चले
दुनिया को एक . सीख मिले .
__ _ _ _ _ _ _ Aparna jha .

No comments:

Post a Comment