डोर को देखा ,
बहुत कमज़ोर है ,
बेजुबान है , बेचारी है ,
ज़िंदगी कहते हैं जिसको
एक डोर से बँधी है ,
क्यों ऐसा लगा _
बेचारी है , लाचार है ,
मूक है , मजबूर है .
रिश्तों से बँधी है .
फरेब है , फ़साना है ,
दाग है , गाँठ है .
फ़िर भी ऐसा क्यों लगा _
ये जो गाँठ है ,
यही हमारा सम्मन है ,
हमारी ताक़त है ,
इसमें रहने की हमें आदत है .
यही सपना है ,
यही अपना है ,
बस सोच में घुन लग गया था ,
अहंकार में मन रम गया था ,
सब कुछ धूमिल हो गया था .
आँखें खुली _
ऐसी अनुभूति हुई कि ,
देर अब भी नहीँ कुछ हुई .
_ _ _ _ Aparna jha
No comments:
Post a Comment