चाहतों की एक अनंत सूची
जहां सिर्फ अपेक्षाएं हीं
जो रूप लेलें महत्वाकांक्षाओं की
एक खतरनाक डगर चल निकले
जहां सोच और दृष्टिकोण एकपक्षीय हों
जीवन से सिर्फ शिकायतें
मन बेचैन ,सुनसान राहों पर भटक रहे
कहाँ रहता फिर सुख शांति जीवन में
हर स्थान ,हर रास्ता,हर इंसान
वक्त सभी तो झूठे से दिखने लगते हैं
हरदम हरपल एक अनजाना सा डर
साथ छूटने का, दर्द
रिश्ते टूटने का
सताता हैं
क्षण भंगुर जीवन
रेल की पटरियों जैसी अनंत
लगने लगती है
हर मौसम दगा बाज़
ठगी और फरेबी का
चोली -दामन का साथ लगता है
किस्मत हरदम उदास दिखती है
यकीनन सब है इक धोखा
बस इंतिज़ार रहे इन तूफानों
के गुज़र जाने का
क्षण भर का सब खेला है
इक परत पड़ी जो धूल की
कुछ पल ही धुंधला है
होश जो खोया मन ने
फिर लौट के आना ही है
फिर जो सोचो _
क्या तेरा और क्या मेरा
इसी सोच में गुज़रे दिन
तैयारी अब उस पार की
ये तो बस चार दिनों का
मेला है.
@ Ajha . 17. 02. 16
©अपर्णा झा
Friday, 17 February 2017
रिश्तों की मृगतृषणा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment