सब कुछ लुटाने को जी चाहता है
- - - - - - - - - - - - शाहिर लुधियानवी .
मेरी खातिर लिखे वो चंद अशआर
वो तेरे हर बातों में मेरा होना
तन्हाइयों में भी मुझ को ही सोचना
एक मुजस्सिमा भी बनाया है मेरी जुदाई में
तुझ में " मेरी " आदत बेशुमार होना
अब इससे आगे मैं क्या कहूँ _
दिल - ओ - जान लुटाने को जी चाहता है . @Ajha . 01.04. 16
Aparna Jha
#KaafiyaMilaao
मुजस्सिमा - मूरत ,
No comments:
Post a Comment