Saturday, 18 August 2018

नास्तिक

मेरी इस कविता को पढ़ कर अपने भाव अवश्य व्यक्त करें . क्योंकि मैं मानती हूँ कि इंसान नास्तिक जन्म से नहीँ होता और मैं ये भी मानती हूँ  कि ये एक अवस्था है नकारात्मक से सकरात्मक सोच की तरफ़ जाने का . @Ajha.04.08.15(बीते साल की कुछ यादें कविता के रूप में जिसे साझा कर रही हूँ.

   नास्तिक
 - - - - - -
क्या हुआ जो
जिंदगी से चले गये .
क्या सोचा _
जी नहीँ पाऊँगा ?
और
दिल का क्या होगा ?
हाँ ,
ज़िंदगी जी मैंने ,
तेरी आसक्ति से दूर ,
मैं नास्तिक हो गया .
अब मैं जीता हूँ ,
खुद की सुनता हूँ ,
अब मैं हूँ ,
मेरा विश्वास है ,
मेरी सोच है ,
एक मार्ग है ,
एक समाज है .
एक आदर्श है ,
लोगों की मदद के लिये
जज्बात हैं .
अब हाथ मेरे दयनीयता
के लिये नहीँ ,
दुवाओं के लिये उठते हैं .
अब मैं आज़ाद हूँ ,
आबाद हूँ ,
खुदा से इंसा बन गया हूँ .
सहारे की मुझे ज़रूरत नहीँ ,
तूफां का डर नहीँ ,
समाजों का डर नहीँ ,
रवायतों का डर नहीँ .
खुदा का डर नहीँ .
मेरा विश्वास मेरे साथ है .
कहते हैं कि
इंसान कभी नास्तिक पैदा नहीँ होता ,
ये तो हालात है जो
नास्तिक बनाती है .
नास्तिकता बुरी तो नहीँ .
खुद को जगाने की ,
खड़ा रखने का विश्वास है .
और
जो जग गया ,
उसे कैसा डर _
इंसान का !
भगवान का ? 
मौत तो शरीरों की होती है .
आत्मा को क्या कोई मार सका है.@Ajha.04.08.16

No comments:

Post a Comment