ऐसा ही था
यही होना ही था तो
इंसान क्यों बनाया
देकर फ़क़ीरी
एहसान क्यों जताया
चलो और कुछ नहीं तो
अकेले में ही
खुद को संभाल लेती
आसमान तले ही सही
जीवन गुज़रती
ये सोच के जी लेती
पूर्वजन्म के मेरे पाप बहुत हैं
परन्तु नन्हा सा ये बच्चा !
तुमसे ही पूछती हूँ
क्या इसने भी कोई ऐसे
कर्म किये हैं...
या फिर तेरी फितरत ही
है सताने की, या
ये कौन से जन्म का
तूँ बदला मुझसे ले रहा
चल मान लिया कि
मैं कसूरवार ही सही
भोग लुंगी वो सब तुम्हारी
सोची-समझी
तूँ तो भगवान है
तूँ सभी कुछ जानता है
बस इतना तो बता दे
मेरे सज़ा काटने की
मियाद क्या है
मैं नही चाहती मेरे भोगे का
साया भी इस पर पड़े
मुझे तो बस जिंदगी है
इसकी बनानी
मन में बस यही ठानी
और मान लिया है कि
जीवन के संघर्ष,नित्य प्रति
चलती ही रहेगी
बस एक लेना है वादा तुझसे
हे भगवान !क्या साथ है
तूँ मेरे इस जीवनपथ पे?
Saturday, 18 August 2018
ऐसा क्यों
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment