Tuesday, 20 October 2015

सहारा

ना करो दफन ,
ना चढ़ाओ कफ़न कि
वो इंसान अभी जिंदा है ,
रूह अभी बाकी है .
करना है तो बस इतना कर _
ना सता , ना जुल्म कर ,
अभी उसे तेरे सहारे की ज़रूरत है ,
प्यार कर , प्यार कर .
बस थोड़ा सा और ऐतबार कर .

No comments:

Post a Comment