लोग यूँ ही दुकानदार को
बदनाम करते हैं ,
ये तो हम ही हैं _
जो अपना इमान बेचते हैं .
औरों की नहीँ , खुद की
देखी बयान करती हूँ ,
हैरान तो तब हुई _
जो देखा किसी ख़रीदार को
एक ही चीज़ की दो फर्मायिश करते हुए _
" भैया एक तो शुध्द घी
हमारे खाने को दो और ,
दूसरी वाली
भगवान को चढ़ाने को और
ज्योति जगाने को दो .
No comments:
Post a Comment