Thursday, 24 December 2015

सेहरा

आपने तो अपनी  गुज़ार ली ,
जो गुजारनी थी .
अब है हमारी बारीै
लगा कर रेत में  पौधे
है निभानी बहुत बड़ी जिम्मेदारी .
सींचा  इस उम्मीद से है
कि शायद कभी ना कभी
रेत भी मिट्टी हो जाय .
बार - बार पौधे को गिरता देख
उम्मीद बँध आती है .
बार - बार आँखें मींचते भी
इक रौशनी नज़र के पार
उतर आती है के _
तुम नाराज़ ना होना ,
नाउम्मीद ना होना ,
बेशब्र ना होना , क्योंकि
वो सुबह  ज़रूर आयेगी ,  जब
सेहरा में बहार छायेगी

No comments:

Post a Comment