Wednesday, 23 December 2015

गोरख धन्धे

आत्मा तो शाश्वत है ,.
चेतना का ही असर हो .
भौतिकतावाद में हमने चलन देखे
साधुओं और सन्तों की बढ़त देखे
काला बाजारी और काला धन देखे 
बेईमानी के धन से दान - पुण्य लेने का अवसर है ,
अब तू इसे जिस तरह से देखे _
आओ ज़रा तेरी भी राहे- चिंतन - मनन देखें .

No comments:

Post a Comment