Tuesday, 3 May 2016

जो तुम मिल गये हो

ना कोई गिला था
ना कोई शिकवा ही
ना कोई ग़मज़दा ही
जिंदगी से
तन्हाई में यूँ ही
जिये जाते थे
पर जो तुम मिल गये हो ,
तो ये लगता है
जुदाई अब सही
नहीँ जाती
एक सच वो भी था
और एक
हकीक़त ये भी .
@ Ajha .
#KaafiyaMilaao

No comments:

Post a Comment